आबकारी विभाग के दो अधिकारी 2000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

आबकारी विभाग के दो अधिकारी 2000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

हनुमानगढ़। शहर के आबकारी विभाग में मंगलवार को एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें दो लोगों को दो हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। इनमें सहायक लेखाधिकारी मोहनलाल और वरिष्ठ सहायक सुरेंद्र सिंह शामिल है। जिन्होंने परिवादी परिवादी से फाइल निस्तारण के लिए रिश्वत की राशि की मांग की थी। फिलहाल घटनास्थल पर जांच की जा रही है।
परिवादी गौरीशंकर ने एसीबी को बताया था कि उसके द्वारा 2019 और 2020 में शराब की दुकानें संचालित की गई थीं। जिसके द्वारा 8 प्रतिशत रकम आबकारी विभाग में जमा करवाई गई थी। जो उसे समय पूरा होने पर वापस मिलनी थी। जिसके लिए पत्रावली तैयार कर जिला आबकारी अधिकारी के पास जमा करवाई गई। जिसके बाद जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया गया तो एएओ मोहनलाल द्वारा रिश्वत की मांग की गई। जिसकी शिकायत एसीबी में दी।
14 को ट्रैप करने गए, लेकिन नहीं मिला आरोपी
एसीबी द्वारा 14 दिसंबर को मामले का सत्यापन करवाया गया। जिसमें आरोपी द्वारा 500 रुपए खुद के लिए, 1000 से 1500 रुपए सुरेंद्र सिंह और 500 रुपए कैशियर इकबाल सिंह के लिए मांगे गए। 14 को ही ट्रैप का आयोजन कर परिवादी को आबकारी कार्यालय भेजा गया तो मोहनलाल नहीं मिला। सुरेंद्र सिंह मिला जिसने 1000 रुपए की मांग की लेकिन परिवादी ने नहीं दिए। जिसके बाद 15 दिसंबर को कार्रवाई करते हुए मोहनलाल को रिश्वत लेते ट्रैप किया गया। वहीं, सुरेंद्र सिंही मीटिंग में होने के कारण वहीं से पकड़ा गया।
फिलहाल एसीबी तीनों अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। जिसमें से दो मोहनलाल और सुरेंद्र की गिरफ्तारी दिखाई गई है। कैशियर इकबाल से पूछताछ जारी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |