अधिकारियों को अनुपस्थित रहना पड़ा महंगा, जिला कलक्टर ने थमाये 14 को नोटिस

अधिकारियों को अनुपस्थित रहना पड़ा महंगा, जिला कलक्टर ने थमाये 14 को नोटिस

बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने जिले की श्रीडूंगरगढ़ तहसील की बाना गा्रम पंचायत में आयोजित हुई रात्रि चैपाल में अनुपस्थित रहे 14 जिला स्तरीय अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों को रात्रि चौपाल में रहने के निर्देश जारी किए गए थें। लेकिन इसके बाद भी नहीं आने पर महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी डी पी सोनी, उपनिदेशक कृषि विभाग जगदीश पूनिया, अधीक्षण अभियंता जोधपुर डिस्कॉम अशोक गोयल, आईसीडीएस उपनिदेशक शारदा चैधरी, उद्यानिकी उपनिदेशक राजकुमार कुल्हरी, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक प्रेमशंकर झा तथा माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी उमाशंकर किराडू़, उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति नवरंग लाल बिश्नोई, संयुक्त श्रम आयुक्त अब्दुल सलाम, तथा जिला प्रबंधक राजस्थान राज्य आजीविका कौशल निगम अविकल खरखोदिया,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता उपनिदेशक एल डी पंवार रात्रि चैपाल के दौरान अनुपस्थित रहे। लापरवाही के चलते अधिकारियों को नोटिस जारी कर कारण स्पष्ट करने को कहा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं होने की स्थिति में सम्बंधित के विरूद्ध राजकीय नियमों के तहत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बता दे कि पूर्व में भी जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थें।

Join Whatsapp 26