Gold Silver

सड़क हादसे में चार दोस्तों में से दो दोस्तों की मौत

बीकानेर। बाप थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर किशनरी के निकट शिव विलास होटल के सामने हुए सडक़ हादसे में बीकानेर से जैसलमेर जा रहे चार दोस्तों में से दो की मौत हो गई। जबकि दो जने घायल हो गए। घायलों को बीकानेर रैफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक जैसलमेर में स्थापित हो रहे अडानी सोलर कम्पनी में काम करने वाले चार दोस्त झुंझुनूं निवासी मनोज जांगिड़, कोटा निवासी अभिषेक, गुजरात का करण व पोकरण निवासी रोहित (भाऊ) पुत्र चंदन शर्मा बीकानेर गए थे। बीकानेर से वापस जैसलमेर जाते समय रात करीब ढाई बजे उनकी स्कॉर्पियो किशनरी के पास शिव विलास होटल के सामने दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे में करण (गुजरात) व रोहित शर्मा पोकरण की मौत हो गई। इस मामले में मृतक पोकरण निवासी रोहित (भाऊ) पुत्र चंदन शर्मा के मामा कमलेश कुमार ने मामला दर्ज कराया कि उनका भाणजा कंपनी के कार्य से बीकानेर गया था। वहां से वापसी के दरान अज्ञात वाहन उनकी स्कॉर्पियो को टक्कर मार गया।

Join Whatsapp 26