
बीकानेर/ क्राइम की दो खबरें, एक नजर में जानिए






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। ुुपुलिस टीम ने सूचना के आधार पर रामपुरा बाईपास रोड़ पर चाटा फैक्ट्री के पास आज दोपहर को करीब साढ़े तीन बजे यह कार्रवाइ की है। पुलिस टीम ने अवैध देशी कट्टे के साथ घूम रहे 20 वर्षीय राजलदेसर निवासी अजय सोनी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से अवैध देशी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नापासर पुलिस ने की कार्यवाही
ऑनलाइन परीक्षा में ब्लुटूथ से नकल करवाने के मामले में नापासर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने 20 अक्टूबर को दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए शेराराम जाट को गिरफ्ताार किया है। बता दे कि दोनो ने एसएससी द्वारा आयेाजित ऑनलाइन एमटीएस की परीक्षा के दौरान ऑनलाइन नकल के लिए ब्लुटूथ छिपाकर ले आए और नकल करवाने का प्रयास किया था। पुलिस टीम ने इससे पहले चुरू निवासी पंकज जाट को गिरफ्तार किया था।


