Gold Silver

तेज गति से आई पिकअप की चपेट में आएं दो नौनिहाल,गंभीर घायल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में अंनियत्रित रफ्तार में दौड़ रही एक पिकअप की चपेट में आने से दो नौनिहाल गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीबीए रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार ठुकरियासर निवासी रामलाल सांसी के दोहिते 7 वर्षीय दिनेश और 10 वर्षीय विकास अपनी मामी को बस तक चढ़ाने साथ आ गए। इस दौरान तेज गति से आ रही पिकअप ने बच्चों को टक्कर मार दी। बालक गंभीर घायल हो गए है और श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में पहुंचाया गया। यहां से बालकों को बीकानेर रैफर कर दिया गया है। सरपंच अमराराम गांधी और सरस सेना के अध्यक्ष हनुमानसिंह गोदारा सहित ग्रामीण सड़क पर ही विरोध करते हुए प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहें है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर ट्रेफिक बढ़ गया है और गांव के भामाशाहों ने यहां बेरिकेटस लगवाएं थे परन्तु पिकअप की स्पीड पर कंट्रोल नहीं हो रही है।

Join Whatsapp 26