
दो मोटरसाइकिल आपसे मे भिडी, तीन जने घायल






बीकानेर। हाइवे पर जोधासर के पास दो मोटरसाइकिलें आपस में भिड़ गई है। दोनों बाइकों में पांच जने सवार थे तथा एक मोटरसाइकिल पर बैठे तीन जने घायल हो गए है। रामसरा निवासी शिवलाल जाखड़ ने घायलों की मदद की व टोल एंबुलेंस में टोल मेडिकल टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। दो गंभीर घायलों में जोधासर निवासी 50 वर्षीय महेंद्रसिंह पुत्र मालसिंह, 16 वर्षीय सोनू पुत्र मांगीलाल तथा 14 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र देवीलाल मेघवाल घायल हुए है। तीनों घायल एक बाइक पर सवार होकर श्रीडूंगरगढ़ से जोधासर की ओर जा रहें थे। घायलों का मेडिकल टीम ने ईलाज प्रारंभ कर दिया है।


