
दो और बारातियों की हुई मौत,बारात से लौट रही गाड़ी को ट्रक ने मारी थी टक्कर






बीकानेर। बीती रात हुए सडक़ हादसे में मृतकों की संख्या पांच हो गई है। कल देर रात को चुरू के सरदारशहर में बारातियों की गाड़ी और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गयी थी। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। जिसके बाद अन्य 6 घायलों को इलाज के लिए पीबीएम लाया गया था। जहां पर आज इलाज के दौरान दो और घायलों की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार
हादसा सरदारशहर थाना क्षेत्र में मेगा-हाईवे पर गांव भादासर और बैजासर के बीच हुआ था। सरदारशहर के गांव दुलरासर के ललित पुत्र श्यामलाल पारीक की बारात बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ तहसील में गई थी। ये लोग बारात से वापस आ रहे थे। इस दौरान बीकानेर रोड़ पर भादासर और बेजासर गांव के बीच में आमने-सामने ट्रक और बोलेरो गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया।


