बीकानेर के दो विधायकों ने कलक्टर व एसपी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-प्रेम-प्रसंग की कहानी मनगढ़ंत

बीकानेर के दो विधायकों ने कलक्टर व एसपी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-प्रेम-प्रसंग की कहानी मनगढ़ंत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। हनुमानगढ़ के प्रेमपुरा में दलित की पीट-पीटकर हत्या के मामले को लेकर बीकानेर में आज भाजपा ने प्रेस-वार्ता की। प्रेस-वार्ता में प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर, विधायक बिहारी बिश्नोई व सुमित गोदारा ने हनुमानगढ़ जिला कलक्टर और एसपी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि प्रेम-प्रसंग की कहानी मनगढ़ंत है।
यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ बातचीत में दिलावर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस पूरे मामले को दबाने में लगी हुई है। जिस दलित व्यक्ति की हत्या हुई, उसका प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है, जबकि उसकी पत्नी के साथ रिश्ता पहले ही खत्म हो गया था। उन्होंने ये भी दावा कि हत्या में पुलिस 11 लोगों का नाम बताकर ब?ी संख्या अपराधियों बचाने में लगी हुई है। हकीकत ये है कि इस हत्याकांड में तीस से पैंतीस लोग शामिल थे। दिलावर ने कलक्टर और एसपी पर भी गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |