पहलगाम में शहीद हुए लोगों को दो मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि, कहा- घटना ने देश को झकझोर दिया

पहलगाम में शहीद हुए लोगों को दो मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि, कहा- घटना ने देश को झकझोर दिया

बीकानेर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ पर गुरूवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहा गया कि इस हृदयविदारक घटना ने सम्पूर्ण देश को झकझोर दिया है।

सभी वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है।  यह अमानवीय कृत्य घोर निंदनीय है। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक संतप्त परिजनों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति दें। मोमबत्ती रोशन कर व दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम में मृत पर्यटकों श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ नागरिकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि भारत इस अमानवीय घटना को कभी भुला नहीं पाएगा।

वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ पर आने वाले नागरिकों ने आतंकी हमले की कठोर शब्दों में निन्दा की।

इस अवसर पर कर्मचारी नेता बनवारी शर्मा, श्याम सिंह चारण, कैलाश चंद्र श्रीमाली, राजेश शर्मा, लालचंद भाटी, महेंद्र पारीक, चांद रतन शर्मा, श्याम राजपुरोहित, विनोद शर्मा , मनोज कश्यप, राजेंद्र कुमार भार्गव, सुरेश राजपुरोहित,रामअवतार धुपड,बाबूलाल भाटी, लालचंद भाटी सरोजिनी शर्मा अन्नपूर्णा पारीक,सुधा ग्रोवर, राजेंद्र शर्मा, भंवरदान, सहित युवा,महिलाओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |