
दो नाबालिग अकाल मौत का शिकार,एक ने लगाई फांसी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के दो अलग अलग थानों में दो नाबालिगों की मौत हो गई है। एक ने आत्महत्या की है। वहीं एक अन्य के स्प्रे चढऩे से अकाल मौत हो गई। नापासर थाना इलाके में स्प्रे चढऩे से युवती की मौत हो गई। इस सम्बंध में मृतका के पिता कैलाश जाट ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि 13 नवम्बर को नौरंगदेसर स्थित खेत में उसकी17 वर्षीय बेटी स्प्रे कर रही थी। इसी दौरान उसे स्प्रे चढ़ गया और मौत हो गयी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उधर जामसर थानान्तर्गत 13 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक के पिता मोटाराम नायक ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके 13 वर्षीय पुत्र रमेश ने कतरियासर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।


