नवोदय स्कूल से दो नाबालिग बच्चे स्कूल की दिवार कूदकर भागे, एक रावतसर पहुचा दूसरा मुंबई - Khulasa Online

नवोदय स्कूल से दो नाबालिग बच्चे स्कूल की दिवार कूदकर भागे, एक रावतसर पहुचा दूसरा मुंबई

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में स्थित जवाहर नवोदय स्कूल से 2 नाबालिग स्टूडेंट्स के भागने का मामला सामने आया है। दोनों नाबालिग स्टूडेंट मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे स्कूल की दीवार से कूदकर भाग गए। वहीं पुलिस ने एक स्टूडेंट को रातवसर से डिटेन किया है जबकि दूसरा स्टूडेंट मुम्बई चला गया।
पल्लू थाना प्रभारी गोपीराम ने बताया कि पूनमचन्द 42 पुत्र जयचन्दलाल मेघवाल निवासी हरियासर घडसौतान, सरदारशहर जिला चुरू और रामजीलाल 48 पुत्र श्योकरण मेघवाल निवासी चक 10 डीडब्ल्यूएम रावतसर ने थाने में आकर रिपोर्ट दी कि हमारे लडक़े पल्लू स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में पढ़ते हैं। पूनमचंद ने बताया कि मेरा बेटा राजेन्द्र जवाहर नवोदय स्कूल पल्लू में क्लास 11वीं में पढ़ाई करता है। 1 नवम्बर की रात को स्कूल से बिना बताए ही अपने एक साथी पवन पुत्र रामजीलाल मेघवाल निवासी चक 10 डीडब्ल्यूएम रावतसर को साथ लेकर स्कूल की दीवार से कूदकर कहीं चला गया। दोनों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि इन दोनों बच्चों के बारे में स्कूल प्रशासन ने हमें रात को ही सूचना दे दी थी। वहीं पूनमचंद ने बताया कि मेरा बेटा राजेन्द्र पहले भी घर से घूमने के लिए बिना बताए मुम्बई चला गया था। जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना सरदारशहर में दर्ज कराई थी। पल्लू पुलिस ने दोनों बच्चों के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पल्लू थाना प्रभारी ने बताया कि मामला नाबालिग स्टूडेंट्स से जुड़ा होने के चलते एसपी डॉक्टर अजय सिंह के निर्देश पर तुरन्त जांच अधिकारी एएसआई रामप्रताप के साथ टीम को बच्चों को ढूंढने के लिए भेजा गया। साइबर सेल की मदद से दोनों बच्चों को ट्रेस करने का प्रयास किया तो एक स्टूडेंट की लोकेशन चूरू के भानीपुरा में मिली तो टीम सहित पुलिस भानीपुरा के लिए रवाना हुई। जिसके बाद स्टूडेंट की लोकेशन बदलकर बिसरासर आने लगी। लगातार पुलिस पीछा करती रही और पुलिस ने रावतसर से स्टूडेंट को डिटेन किया।
मुम्बई जाने के लिए भागे
डिटेन किए गए स्टूडेंट पवन ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त राजेन्द्र मुम्बई के बांद्रा जाने के लिए बोल रहा था। वो मुम्बई की बातें बहुत करता है, इसलिए वो बांद्रा का कहकर मुझे गया है। उधर पुलिस ने नाबालिग स्टूडेंट पवन को बाल कल्याण समिति में पेश कर समिति के आदेश पर परिजनों को सौंप दिया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26