
दो अवैध पिस्टल सहित दो जने गिरफ्तार






खुलासा न्यूज,बीकानेर । शहर के जेएनवीसी थाना पुलिस ने दो अलग अलग जगह अवैध हथियार रखने वाले दो जनों को अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। सीआई राणीदान की अगुवाई में रिडमलसर रोड स्थित तुलसी तुलसी धारणिया सामने आम सड़क पर तिलक नगर निवासी 22 वर्षीय नरेन्द्र सिंह को गिरफ्त में लिया है। वहीं उपनिरीक्षक रूपाराम ने उदासर से पेमासर जाने वाली रोड पर नहर पुलिया के पास तिलक नगर निवासी 20 वर्षीय मालचंद नाई को पकड़ा। जिनके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही में कानि बुधराम ,अमित ,अनिल,रघुवीरदान,राकेश,सूर्यप्रकाश,बृजलाल शामिल रहे। इनके पास से एक एक पिस्टल बरामद की गई है। सीआई राणीदान ने बताया कि मुल्जिमान से गहनता से पूछताछ की जा रही है। थाना जेएनवीसी द्वारा पूर्व में भी दो माह में 6 प्रकरण दर्ज कर मुल्जिमों से 6 अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद किये है। दोनों ही आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।


