
दो जनों पर महिला के साथ छल कपट करने का लगा आरोप





खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाने में एक महिला के साथ छल करने व अपराधिक षडयंत्र कर धोखाधडी करने के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। धोखाधडी का घटनास्थल बीकानेर में केईएम रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक तथा गंगाशहर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक का बताया गया है। केईएम रोड के पीछे हनुमान मंदिर के सामने की निवासी श्रीमती विनोद जीनगर पत्नी गोपाल लाल ने शनिवार को अदालती इस्तगासे से दर्ज मामले में पेश किये परिवार में बताया कि अलख सागर रोड निवासी ओमप्रकाश मोदी पुत्र लूणाराम मोदी तथा तोलियासर भैरूं जी की गली निवासी आशाराम खत्री पुत्र अखेचंद खत्री ने उसके साथ 22 जनवरी 2009 से 12 दिसंबर 2012 के बीच छल किया है। धोखाधडी की है।थानाधिकारी ने बताया कि सीजेएम कोर्ट से प्राप्त इस डाक इस्तगासे के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई चैनदान को सौंपी गई है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



