
साइबर क्राइम में संलिप्त गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक युवक बीकानेर का, 27 मोबाइल सहित नकदी बरामद






खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले में बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों में जंक्शन पुलिस को सोमवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जंक्शन पुलिस ने गश्त के दौरान बाइक पर जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया हैं। दोनों युवक साइबर क्राइम में संलिप्त गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। आरोपियों से पुलिस ने 27 मोबाइल फोन, 24 सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक के अलावा 2.70 लाख की नकदी भी बरामद की है। गिरफ्तार दोनों युवकों से जंक्शन पुलिस पूछताछ कर रही हैं। ये कार्रवाई एसपी अरशद अली के निर्देशन में अंजाम दी गई है
जानकारी के अनुसार जंक्शन पुलिस को सूचना मिली की सतीपुरा के पास दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे हैं। ये युवक डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाईन धोखाधड़ी जैसे मामलों में संलिप्त हैं। सूचना पर जंक्शन थाने के सीआई सतपाल बिश्रोई के नेतृत्व में उप निरीक्षक मोहर सिंह, कांस्टेबल मेजर सिंह, अजायब सिंह ने कार्रवाई करते हुए पीछा किया। सतीपुरा के पास दोनों युवकों को रोककर तलाशी ली तो इनके पास से काफी सामान व कैश बरामद हुई। इस पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम नवदीप पुत्र इन्द्रसेन जाट निवासी कुलार थाना बहाववाला जिला फाजिल्का पंजाब व प्रमोद पुत्र संदीप बिश्रोई निवासी 12 केवाईडी खाजूवाला जिला बीकानेर बताया।
यह सामान हुआ बरामद
पुलिस ने इनके पास से 27 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 24 सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के 95 एटीएम कार्ड, 29 बैंक पास बुक एवं 2.70 लाख रूपए की नकदी व मोटरसाइकिल जब्त की है।
ऐसे करते थे काम
एसपी अरशद अली के अनुसार पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह खाताधारकों को लालच देकर या उनके कागजात से फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाते थे। यह बैंक अकाउंट, डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिरौती, गेम्बलिंग करने वालों को देते थे। जब इन अकाउंट में पैसा आता था तो ये तथा गिरोह के अन्य सदस्य रुपयों को एटीएम कार्ड एवं अन्य माध्यम से निकाल लेते थे। एसपी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की धर-पकड़ के लिए साइबर टीम गठित कर तलाश की जा रही है।


