बीकानेर: दहेज में दो बाइक व दो-दो लाख नकद नहीं देने पर दो विहाहिताओ को घर से निकाला, मामला दर्ज

बीकानेर: दहेज में दो बाइक व दो-दो लाख नकद नहीं देने पर दो विहाहिताओ को घर से निकाला, मामला दर्ज

बीकानेर: दहेज में दो बाइक व दो-दो लाख नकद नहीं देने पर दो विहाहिताओ को घर से निकाला, मामला दर्ज

खुलासा न्यूज़। दहेज प्रताड़नाओं के चलते क्षेत्र में लगातार घर टूट रहें है। श्रीडूंगरगढ़ थाने में दो सगी बहिनों ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर दोनो से अलग-अलग बाईक एवं 2-2 लाख रुपए की मांग पर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए जरिए इस्तगासा मामला दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव आडसर निवासी सुशीला एवं उसकी बहिन लिछमा का विवाह करीब 9 वर्ष पूर्व गिडगिचिया, सरदारशहर निवासी क्रमश: सुनील एवं शीशपाल नायक से हुई थी। विवाह के बाद सुशीला का तो ससुराल आना जाना हो गया एवं लिछमा की उम्र छोटी होने के कारण उसका गौना 2023 में किया गया था। आरोपी दोनो के पति, ससुर लालाराम, सास किशनादेवी ने उन्हें कम दहेज देने का आरोप लगाते हुए तंग परेशान करने लगे। आरोपी शराब के नशे में उनके साथ मारपीट करते हुए प्रताड़ित करते। इन नौ वर्षों में पीडिता सुशीला के सुनील से दो बच्चे भी हुए व एक बच्चा बीमार रहता है तो आरोपी उसे दवाईयां भी नहीं दिलवाते है। आरोपियों ने गत 19 मई 2024 को दोनो बहिनों को घर से निकाल दिया एवं स्त्रीधन भी हड़प लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच एसआई मलकीतसिंह करेगें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |