
दो विवाहिताओं ने लगाया अप्राकृतिक मैथुन का आरोप







खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के महिला थाने में दो महिलाओं ने अलग अलग मामला दर्ज करवाया है जिसमें बताया कि उनके साथ अप्राकृतिक रुप से मैथुन कर प्रताडि़त किया। महिला थाने से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसको दहेज नहीं लाने पर मारपीट की तथा उसका स्त्रीधन हड़ लिया है। महिला ने विनोद सिंह, गिरेन्द्र सिंह चौहान, सुशीलाल, अनिल सिंह, नीशु चौहान निवासी डिविया कॉलोनी अलीपुर दिल्ली पर गंभीर आरोप लगाया है मारपीट कर उसके साथ अप्राकृतिक मैथुन किया है। पुलिस ने धारा 498 ए 406, 323, 34,1, 354, 377, 120 बी के तहत मामला दर्ज जांच मनोज माचरा को दी गई है। वहीं एक ओर महिला ने अपने ससुराल पक्ष के नत्थुसिंह, राकेश कुमार, रुप सिंह, हुकम सिंह, प्रेम कंवर, सुशीला कंवर, उषा कंवर, फूल कंवर, सीमा कंवर ग्राम बीरमसर नोखा पर आरोप लगाया कि सभी लोग एक राय होकर मेरे साथ दहेज के को लेकर मारपीट की तथा घर से बेघर कर मेरा सारा स्त्रीधन हड़प लिया तथा मेरे साथ छेड़छाड की तथा अप्राकृतिक मैथुन किया पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर धारा 498, 406, 323, 354, 377 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच उनि रजनदीप कौर को दी गई है।


