
लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कुचले दोनो पैर,मुकदमा दर्ज




खुलासा न्यूज,बीकानेर। लापरवाही से ट्रक चलाते हुए व्यक्ति को टक्कर मार देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में रेवंतराम जाट ने आरजे जीरो सेवन,जीडी,8557 डंपर के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने भाई के साथ 10 दिसम्बर को पैदल गजनेर चुंगी नाकी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान गाड़ी चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलात ेहुए प्रार्थी के भाई के पैरों के ऊपर से गाडी़ निकाल दी। जिससे उसका भाई बुरी तरीके से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




