Gold Silver

दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो की मौत, तीन बुरी तरह से घायल

दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो की मौत, तीन बुरी तरह से घायल
बीकानेर। जसरासर थाना क्षेत्र में आमने-सामने से आ रही दो बाइकों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगघायल हो गए। हादसा कातर और तेहमदेसर के बीच हुआ। जानकारी के मुताबिक, तीन व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर कातर से सांड़वा जा रहे थे, जबकि दूसरी बाइक पर दो लोग सवार थे। दोनों बाइकों की टक्कर से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को जसरासर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो गंभीर घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26