
भीषण सड़क दुर्घटना में दो जनों की मौत, एक गंभीर घायल





खुलासा न्यूज, बीकानेर। संभाग के पीलीबंगा थानान्तर्गत में हुए भीषण हादसे में दो जनों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल हो गया। पीलीबंगा थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि पीलीबंगा से पांच किलोमीटर हनुमानगढ़ की तरफ ब्लैक स्कॉर्पियो नंबर आर जे 07 5758 बीकानेर से हनुमानगढ़ की तरफ जा रही थी। गाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरी ओर से आ रहे ट्रैक्टर में जा घुसी। स्कॉर्पियो आगे की ओर से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में हाड़ला निवासी सत्यवीर सिंह,तिलक नगर निवासी देवेन्द्र शामिल थे। जबकि घायल रेलवे कॉलोनी निवासी सुखदेव को हनुमानगढ़ भर्ती करवाया गया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |