ट्रक व ट्रेलर की टक्कर में दो की मौत,एक घायल






महाजन । कस्बे से 9 किमी दूर अर्जुनसर की तरफ लालेरा बस स्टेण्ड के पास ट्रक व ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य वाहन चालक का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है । थानाधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि रविवार को ट्रक रामसिंहपुर से ईंट भरकर बीकानेर की तरफ जा रहा था । सामने से बजरी भरकर सूरतगढ़ जा रहे ट्रेलर से टक्कर हो गई । टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के केबिन पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गए। हाइवे पर दोनो तरफ लम्बा जाम लग गया।
दोनो वाहनों में चालक व खलासी बुरी तरफ से फंस गए। सूचना मिलने पर अर्जुनसर से टाइगर फोर्स के सदस्य व महाजन पुलिस मौके पर पहुंच गई। वाहन में फंसे व्यक्तियोँ को निकालने के लिए बडी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में दोनो वाहनों में मनोहरिया निवासी अल्ताफ पुत्र जयमल खान व बीकानेर निवासी सुभाष पुत्र बजरंग लाल बिश्नोई की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं श्रवण कुमार फिरोज खां गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल चालक को महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। पुलिस ने दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवगमन सुचारू करवाया। सोमवार को दोनो मृतको ले शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिए।


