
बोलेरो-बाइक की भिड़ंत में दो जनों की मौत






खुलासा न्यूज। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले में कुछ देर पहले एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो जनों की मौत हो गई। हादसा सूरतगढ़ कस्बे के 13 जीबी के पास होना बताया जा रहा है। जहां बोलेरो और बाइक में भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार दोनों मृतक जीबी के रहने वाले बताये जा रहे है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।


