भीषण हादसा: टेंकर की टक्कर से ऊंट गाड़ी सवार दो की मौत, बच्चे सहित चार गंभीर घायल

भीषण हादसा: टेंकर की टक्कर से ऊंट गाड़ी सवार दो की मौत, बच्चे सहित चार गंभीर घायल

भीषण हादसा: टेंकर की टक्कर से ऊंट गाड़ी सवार दो की मौत, बच्चे सहित चार गंभीर घायल

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार टेंकर ने ऊंट गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में ऊंट गाड़ी पर सवार एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गई। जबकि एक बच्चे सहित चार जने घायल हो गए। ऊंट गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए। हादसा सदर थाना इलाके में सालासर रोड पर खूड़ी गांव में हुआ। जिसके बाद ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हताहतों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

ऊंट गाड़ी से जा रहे थे खेत
जानकारी के अनुसार माण्डेला निवासी परमेश्वर तथा खूड़ी निवासी मंजू देवी ,सरिता, मन्नी देवी, मोहनी देवी व कार्तिक सालासर रोड पर खूड़ी के पास ऊंट गाड़ी से खेत में काम करने के लिए जा रहे थे। वे सड़क पर सही दिशा में ही चल रहे थे कि इसी बीच पीछे से आए एक तेज रफ्तार दूध के टेंकर ऊंट गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऊंट गाड़ी के परखच्चे उडऩे के साथ परमेश्वर व मंजू देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि खूड़ी निवासी 40 वर्षीय सरिता पत्नी विजेन्द्र, 60 वर्षीय मन्नी देवी पत्नी भेभाराम, 50 वर्षीय मोहनी देवी पत्नी घीसाराम खूडी तथा आठ वर्षीय कार्तिक पुत्र मदन सिंह घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर सदर थाना प्रभारी करण सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करने के साथ हताहतों को राजकीय धानुका अस्पताल पहुंचाया। जहां परमेश्वर व मंजू देवी की मौत की पुष्टि के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। वहीं, गंभीर हालत होने पर मोहनी व सरिता को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |