
कार की टक्कर से दो घायल,खड़े लोगों को चपेट में लिया






श्रीगंगानगर। शहर के मिर्जेवाला रेलवे क्रॉसिंग रोड पर शनिवार देर रात कार की टक्कर से दो लोग घायल हो गए। उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में घायल हुए दोनों लोग रेलवे ट्रैक के किनारे सड़क पर खड़े थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।कार सवार ने कार भगाने का प्रयास किया, लेकिन यह अनकंट्रोल होने से आगे जाकर टकराई और इसके अगले हिस्से को नुकसान पहुंचने से ड्राइवर इसे भगा नहीं पाया। कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ट्रेन से एक के कटने की सूचना पहुंचे थे ट्रैक के पास
गांव मिर्जेवाला के जगदेवसिंह और सूरतगढ़ के गुलाबसिंह को मिर्जेवाला रेलवे फाटक रोड पर एक व्यक्ति के रेल से कटने की सूचना मिली थी। इस पर जगदेवसिंह और गुलाबसिंह उसकी पहचान के लिए आए थे। हादसे के समय फाटक के पास मृतक की पहचान के लिए दो अन्य लोग भी पहुंचे हुए थे। जगदेवसिंह और गुलाबसिंह रेल ट्रैक के पास सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान गांव सात जैड की ओर से आई एक कार ने दोनों को टक्कर मारी। इससे दोनों को चोटें आई। रेल से कटकर मरे व्यक्ति की पहचान के लिए आए दो अन्य व्यक्तियों ने उन्हें संभाला तथा घटना की सूचना पुलिस को दी।
सदर पुलिस पहुंची मौके पर
हादसे के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर एक सड़क हादसा और साथ ही रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति के कटने की घटनाएं साथ होने से सदर पुलिस ने मामले की सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर रेल से कटे युवक का शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने सड़क हादसे में घायल दोनों युवकों को भी अस्पताल पहुंचाया।
कार ड्राइवर को किया गिरफ्तार
सदर पुलिस के अनुसार कार चालक अमरीकसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वह रात को किसी शादी में शामिल होकर गांव सात जैड से गद्दरखेड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया और अमरीकसिंह की कार भी कुछ दूर आगे सड़क किनारे टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इससे वह मौके से भाग नहीं पाया। रेलवे ट्रैक पर पड़े शव की पहचान करने आए दो अन्य लोगों ने कार चालक को भी पकड़ा तथा सदर पुलिस के पहुंचने पर उनके हवाले किया।


