
42 किलो अवैध डोडा के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार






खुलासा न्यूज,बीकानेर।
सूरतगढ़ सर्किल की राजियासर थाना पुलिस ने 42 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ शुक्रवार को दो तस्करों को एनएच-62 पर नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सूरतगढ़-बीकानेर नेशनल हाईवे संख्या 62 पर हिंदोर टोल प्लाज़ा के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान बीकानेर की तरफ से आ रही एक कार को रोककर चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया। कार में बैठी महिला पर भी पुलिस को संदेह होने पर कार की तलाशी ली तो उसमें दो प्लास्टिक के थैलों में 42 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। जिसके बारे में पूछने पर वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर पुलिस ने कार सवार पवन कुमार, पुरानी आबादी श्रीगंगानगर और विमला (25) पत्नी खेमाराम निवासी वार्ड नंबर 24 नोखा मंडी, जिला बीकानेर और हाल मानसरोवर कॉलोनी श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, तस्करी में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने जप्त कर ली


