बीकानेर आ रही महिला एंकर सहित दो की सड़क हादसे में मौत

बीकानेर आ रही महिला एंकर सहित दो की सड़क हादसे में मौत

खुलासा न्यूज। जोधपुर नागौर नेशनल हाईवे-62 पर खींवसर के पास ओवरटेक करते समय ट्रक और फॉर्च्युनर की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में फॉर्च्युनर सवार एक महिला स्टेज एंकर और उसके चालक की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुईं अंकिता शर्मा एंकरिंग करती थी। जानकारी के अनुसार, रविवार रात एक इवेंट में शामिल होने के लिए वे जोधपुर से बीकानेर जा रही थीं। खींवसर के पास सामने से उनकी कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में अंकिता शर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि चालक इमरान खान ने इलाज के दौरान खींवसर सीएचसी में दम तोड़ दिया। दोनों जोधपुर निवासी थे। खींवसर पुलिस ने बताया कि जोधपुर की जूनी मंडी रहने वाली 35 साल की अंकिता शर्मा पत्नी प्रदीप शर्मा अलसुबह फॉर्च्युनर चालक जोधपुर रहने वाले 38 साल के इमरान खान पुत्र अब्दुल सैयद के साथ जोधपुर से बीकानेर के लिए निकली थीं। सुबह तकरीबन पांच बजे जैसे ही वे खींवसर के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे एक ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। जिसमें मौके पर ही अंकिता की मौत हो गई। वहीं चालक इमरान की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अंकिता के पति प्रदीप बैंक में सर्विस करते है, जिनके एक बेटा भी है। अंकिता एंकरिंग के लिए बीकानेर किसी कार्यक्रम में जा रही थीं। ऐसे में खींवसर के पास हुए हादसे में उनकी मौत हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |