
एक थाना क्षेत्र में दो घटनाएं, महिला व युवक की मौत






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में महिला व पुरुष की मौत हो गई। पहली घटना में गैस सिलेंडर की चपेट में आकर झुलसी विवाहिता ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस संबंध में ठुकरियासर निवासी 70 वर्षीय परतूखां पुत्र धन्ने खां ने पुलिस को बताया कि उसकी पोती बेबी अपने ससुराल के गांव जैसलसर में अपने घर में काम करते हुए गैस सिलेण्डर की चपेट में आ गई। जिससे आग से वह झुलस गई जिसे एसएमएस जयपुर रेफर कर दिया गया। जहां ईलाज के दौरान 12 मई की रात 1:30 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच उपखंड अधिकारी को दी है।
वहीं, दूसरी घटना में कुंड की छत टूटने से युवक उसके अंदर गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। घटना 13 मई को श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र की रोही ठुकरियासर की है। जहां कुंड में गिरने से ठुकरियासर निवासी सांवरमल पुत्र किसनाराम मेघवाल की मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के चाचा खुमाराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका भतीजा सांवरमल खेत में ढाणी बनाकर रहता था तथा 13 मई को खेत में खेरी का कार्य सुड़ करते हुए प्यास लगी। पड़ोसी के खेत में बने कुंड से पानी निकालने के लिए कुंड के उपर चढ़ा तो कुंड की छत टूट गई। जिसके कारण सांवरमल कुंड के अंदर गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।


