Gold Silver

बीकानेर में एक ही दिन दो घटना, नहीं हुई कोई कार्यवाही, पुलिस सिर्फ लिखित रिपोर्ट लेगी या लुटेरों की खोजबीन भी करेगी ?

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। पिछले काफी दिनों से शहर के चैन स्नेचिंग व मोबाइल छीनने की घटना बढ़ती जा रही है लेकिन स्थानीय पुलिस सिर्फ मामला दर्ज कर इतिश्री कर लेती है। शुक्रवार को पहले कोतवाली थाना इलाके में एक युवती से एक युवक ने गले में पहनी चैन तोडकऱ भाग गया मजे की बात यह है युवक ने युवती के साथ वारदात को अंजाम भरे बाजार में दिया। वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।

इसी तरह शाम को कोटगेट थाना इलाके में बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर रास्ते में पैदल जा रहे युवक से मोबाइल छीनकर फरार हो गये। पुलिस को लिखित रिपोर्ट के आधार पर जानकारी मिली कि ओसवाली सिंगियों चौक में रहने वाले नवरतन भादाणी ने पुलिस को बताया कि  शुक्रवार को शाम को प्रदीप कुमार प्रवीण कुमार गांधी की दुकान से मेरा पुत्र ऋषि भादाणी  बडा बाजार अपने घर के लिए पैदल आ रहा था तभी  पशुअस्पताल पहुंचा तभी पीछे से दो युवक अपनी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आये और उसके साथ छीना झपटी करने लगे लेकिन ऋषि राज भादाणी अकेले होने के कारण बदमाशों ने भादाणी को धक्का दिया तथा मारपीट कर उसके पास से मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गये। दोनों बदमाश मोबाइल छीनकर गोगागेट की तरफ भागे ऋषि भादाणी ने उनका पीछा भी किया लेकिन वो दोनों बदमाश भाग गये।
क्या पुलिस सिर्फ लिखित रिपोर्ट लेगी या लुटेरों को खोजबीन करेगी ?
पुलिस हमेशा की तरह एक सादे कागज पर हस्ताक्षर लिखित में करवा लेते है कि आपके साथ क्या घटना हुआ बस उससे आगे कुछ भी नहीं है । अगर देखा जाये तो पिछले कुछ महिनों से करीब सैकड़ों घटनाएं सामने आ चुकी है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं कि है जिससे लूटेरें पकड़ में आ जाये।

Join Whatsapp 26