
रेलवे से जुड़ी दो अहम खबरें, स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन,






रेलवे से जुड़ी दो अहम खबरें, स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन,
बीकानेर। 16 रेलसेवाओं का मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन
रेलवे द्वारा परिचालन कारणों से 16 रेलसेवाओं के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाओं का स्टेशनो पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है:-
1.गाडी संख्या 22473, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 09.09.24 से बीकानेर से अपने निर्धारित समय 15.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 15.20 बजे प्रस्थान करेगी।
2.गाडी संख्या 12489, बीकानेर-दादर रेलसेवा जो दिनांक 10.09.24 से बीकानेर से अपने निर्धारित समय 15.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 15.20 बजे प्रस्थान करेगी।
3.गाडी संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै रेलसेवा जो दिनांक 08.09.24 से बीकानेर से अपने निर्धारित समय 15.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 15.20 बजे प्रस्थान करेगी।
4.गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा जो दिनांक 08.09.24 से बीकानेर से अपने निर्धारित समय 19.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 19.00 बजे प्रस्थान करेगी।
5.गाडी संख्या 16587, यशवन्तपुर-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 08.09.24 से यषवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर स्टेशन पर 09.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित 09.10 बजे आगमन करेगी।
6.गाडी संख्या 22307, हावडा-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 09.09.24 से हावडा से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर स्टेशन पर 06.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित 06.15 बजे आगमन करेगी।
7.गाडी संख्या 15014, काठागोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.09.24 से काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह जैसलमेर स्टेशन पर 22.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित 23.00 बजे आगमन करेगी।
8.गाडी संख्या 12468, जयपुर- जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.09.24 से जयपुर से प्रस्थान करेगी वह जैसलमेर स्टेशन पर 05.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित 05.15 बजे आगमन करेगी।
9.गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 08.09.24 से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, का जैसलमेर से भगत की कोठी के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है
10.गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 08.09.24 से ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी, का जोधपुर से बाडमेर के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है
11.गाडी संख्या 20489, बाडमेर-मथुरा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 08.09.24 से बाडमेर से प्रस्थान करेगी, का बाडमेर से जोधपुर के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है,
12.गाडी संख्या 20475, बीकानेर-पुणे एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.09.24 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी, का बीकानेर से पाली मारवाड के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है,
13.गाडी संख्या 11089, भगत की कोठी- पुणे एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.09.24 से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी, का भगत की कोठी से पाली मारवाड के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है,
14.गाडी संख्या 22664, जोधपुर-चैन्नई एग्मोर रेलसेवा जो दिनांक 10.09.24 से जोधपुर से अपने निर्धारित समय 00.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 00.20 बजे प्रस्थान करेगी।
15.गाडी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 08.09.24 से जोधपुर से प्रस्थान करेगी, का जोधपुर से पाली मारवाड के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है,
16.गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 08.09.24 से जोधपुर से प्रस्थान करेगी, का जोधपुर से मारवाड जं. के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है
नॉन इण्टरलॉकिग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
बीकानेर। दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा सिकन्दराबाद मण्डल पर काजीपेट-बल्लारशाह रेलखण्ड के मध्य वारंगल-काजीपेट-हसनपर्ती रोड स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीर :-
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1.गाडी संख्या 04717, हिसार-तिरूपति एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 21.09.24, 28.09.24 व 05.10.24 को रद्द रहेगी।
2.गाडी संख्या 04718, तिरूपति-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 23.09.24, 30.09.24 व 07.10.24 को रद्द रहेगी।
रीशड्यूल रेलसेवाएं
1.गाडी संख्या 20497, रामेश्वरम्-फिरोजपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 01.10.24 को रामेश्वरम् से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
16 रेलसेवाओं का मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन
रेलवे द्वारा परिचालन कारणों से 16 रेलसेवाओं के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाओं का स्टेशनो पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है:-
1.गाडी संख्या 22473, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 09.09.24 से बीकानेर से अपने निर्धारित समय 15.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 15.20 बजे प्रस्थान करेगी।
2.गाडी संख्या 12489, बीकानेर-दादर रेलसेवा जो दिनांक 10.09.24 से बीकानेर से अपने निर्धारित समय 15.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 15.20 बजे प्रस्थान करेगी।
3.गाडी संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै रेलसेवा जो दिनांक 08.09.24 से बीकानेर से अपने निर्धारित समय 15.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 15.20 बजे प्रस्थान करेगी।
4.गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा जो दिनांक 08.09.24 से बीकानेर से अपने निर्धारित समय 19.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 19.00 बजे प्रस्थान करेगी।
5.गाडी संख्या 16587, यशवन्तपुर-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 08.09.24 से यषवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर स्टेशन पर 09.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित 09.10 बजे आगमन करेगी।
6.गाडी संख्या 22307, हावडा-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 09.09.24 से हावडा से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर स्टेशन पर 06.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित 06.15 बजे आगमन करेगी।
7.गाडी संख्या 15014, काठागोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.09.24 से काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह जैसलमेर स्टेशन पर 22.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित 23.00 बजे आगमन करेगी।
8.गाडी संख्या 12468, जयपुर- जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.09.24 से जयपुर से प्रस्थान करेगी वह जैसलमेर स्टेशन पर 05.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित 05.15 बजे आगमन करेगी।
9.गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 08.09.24 से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, का जैसलमेर से भगत की कोठी के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है
10.गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 08.09.24 से ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी, का जोधपुर से बाडमेर के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है
11.गाडी संख्या 20489, बाडमेर-मथुरा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 08.09.24 से बाडमेर से प्रस्थान करेगी, का बाडमेर से जोधपुर के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है,
12.गाडी संख्या 20475, बीकानेर-पुणे एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.09.24 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी, का बीकानेर से पाली मारवाड के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है,
13.गाडी संख्या 11089, भगत की कोठी- पुणे एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.09.24 से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी, का भगत की कोठी से पाली मारवाड के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है,
14.गाडी संख्या 22664, जोधपुर-चैन्नई एग्मोर रेलसेवा जो दिनांक 10.09.24 से जोधपुर से अपने निर्धारित समय 00.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 00.20 बजे प्रस्थान करेगी।
15.गाडी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 08.09.24 से जोधपुर से प्रस्थान करेगी, का जोधपुर से पाली मारवाड के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है,
16.गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 08.09.24 से जोधपुर से प्रस्थान करेगी, का जोधपुर से मारवाड जं. के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है


