
दो आदतन बाइक चोर गिरफ्तार, चार बाइक्स बरामद






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने दो आदतन बाइक चोर गिरफ्तार किये है। जिनके कब्जे से चोरी की गई चार मोटरसाईकिलें बरामद की है। पुलिस के अनुसार एसपी कावेन्द्र सागर द्वारा शहर बीकानेर में हो रही वाहन चोरी व संपति संबंधित वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। जिनकी पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में व सिटी सीओ श्रवणदास संत के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोटगेट विश्वजीत सिंह व थाना टीम द्वारा डीएसटी व साईबर सैल की मदद से थाना क्षेत्र में हुई दुपिहया वाहन चोरियों के संबंध में तलाश पड़ताल व विशेष निगरानी रखी जाकर आसूचना के आधार पर संदिग्ध सतपाल उर्फ सत्तु पुत्र बस्तीराम जाति विशनोई उम्र 19 साल निवासी वार्ड नम्बर 06 खीन्दासर पुलिस थाना हंदा व महबूब उर्फ मोनु उर्फ डिफाल्टर पुत्र अमीन खान उर्फ सुनील खान जाति मसुलमान (मिरासी) उम्र 20 साल निवासी दादी सती मंदिर के पास करमीसर पुलिस थाना नाल, हाल-चुना भट्टा के पास राजीव नगर को दस्तायब कर पुलिस द्वारा पुछताछ की गई तो आरोपीगण ने थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से अलग-अलग दिनांक को मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी सतपाल उर्फ सत्तु को मुकदमा नम्बर 51 दिनांक 26.02.2025 में व आरोपी महबूब उर्फ मोनु उर्फ डिफाल्टर को मुकदमा नम्बर 09 दिनांक 09.01.2025 में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपीगण से प्रकरण संख्या 09/25 व 51/25 में चोरी की गई मोटरसाईकिलें बरामद की गई एवं आरोपी महबूब उर्फ मोनू उर्फ डिफाल्टर से चोरी की अन्य दो मोटरसाईकिलें बरादम कर धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्ती की गई।


