
फसल कटाई को लेकर दो पक्ष थाने में आपस में भिड़े, पुलिस ने 8 लोगों को लिया हिरासत में





फसल कटाई को लेकर दो पक्ष थाने में आपस में भिड़े, पुलिस ने 8 लोगों को लिया हिरासत में
बीकानेर। खाजूवाला में फसल कटाई को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों के आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह घटना तब हुई जब दोनों पक्ष खाजूवाला पुलिस थाने पहुंचे और वहां भी आपस में झगडऩे लगे। पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में इन सभी को हिरासत में लिया।
जानकारी के अनुसार, खाजूवाला क्षेत्र में फसल कटाई को लेकर दो समूहों के बीच विवाद शुरू हुआ था। विवाद बढऩे पर दोनों पक्ष अपनी शिकायत लेकर खाजूवाला पुलिस थाने पहुंचे। हालांकि, थाने परिसर में ही वे सार्वजनिक रूप से शोर-शराबा करने और एक-दूसरे से मारपीट करने का प्रयास करने लगे।
पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। खाजूवाला पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल आठ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर हवालात में बंद कर दिया।
खाजूवाला पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल धारासिंह मीणा ने गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम बताए। इनमें गगनदीप (35), बलविन्द्र (30), वकील राम (54) और छिंदा सिंह (40) सभी निवासी चक 20 केवाईडी, खाजूवाला शामिल हैं। दूसरे पक्ष से रणजीत (22) निवासी घड़साना, अर्जुन (20) निवासी नाइयावाली अनूपगढ़, अजय (18) निवासी घड़साना और विनोद (40) निवासी गिला कॉलोनी खाजूवाला को हिरासत में लिया गया।
खाजूवाला एसएचओ सुरेंद्र प्रजापत ने बताया कि फिलहाल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पक्षों की ओर से अभी तक कोई औपचारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। यदि कोई पक्ष रिपोर्ट दर्ज कराता है, तो नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




