दो गुट हुए आमने सामने पुलिस ने बंद किया हवालात मे

दो गुट हुए आमने सामने पुलिस ने बंद किया हवालात मे

बीकानेर। जिले के श्रीडूगरगढ क्षेत्र में बदमाश युवाओं के दो गुटों आपस में भिड़े और उन्हें थाने बुलाया तो वे थाने में भी आमने सामने हो गए। एएसआई पूर्णमल ने दोनों गुटों के पांच युवाओं को पकड़ कर हवालात में बंद कर दिया। पूर्णमल ने बताया कि दो दिन पूर्व सातलेरा स्टैंड पर लड़कों के दो गुट आपस में झगड़ पड़ें। दोनों ने ही थाने में एक दूसरे के खिलाफ परिवाद दी और उन्हें परिवाद की जांच में थाने बुलाया गया। थाने में लड़के आमने सामने हो गए और एक दूसरे को देख लेने की धमकियां देने लगे। इस पर पुलिस ने समझाईश का प्रयास किया परंतु ये नहीं माने तो धीरदेसर चोटियान निवासी पांच युवक 22 वर्षीय सांवरमल पुत्र शंकरलाल मेघवाल, 19 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र अर्जुनराम जाट, वर्षीय पवन कुमार पुत्र रामचन्द्र मेघवाल, 23 वर्षीय विजयपाल पुत्र सहीराम चोटिया व प्रवीण कुमार पुत्र किस्तुरचन्द मेघवाल को 151 में मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। 23

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |