
दो युवतियों को बंधक बनाकर की मारपीट






बीकानेर। युवतियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट करने का मामला महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल करने में जुटी है। मारपीट करने वाले दोनों सगे भाई बताये जा रहे है।
वारदात महाजन क्षेत्र के जैतपुर की बताई जा रही है। जहां दोनों भाइयों ने युवतियों के साथ उनके परिजनों के सामने मारपीट की है। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से युवतियों को छुड़वाया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


