Gold Silver

दो युवतीयों ने मिलकर एक जने को लाठी डंडों से पीटा

बीकानेर के छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के लाखुसर गांव में दो युवतियों ने एक जने के साथ मिलकर एक युवक की लाठी व डंडों से धुनाई कर डाली। इस आशय की रिपोर्ट लाखुसर में रहने वाले मुखराम जाट पुत्र बीरबल राम ने थाने में दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक 13 फरवरी की दोपहर तकरीबन तीन बजे वह लखुसर में ही रहने वाले जगराम के घर गया था। आरोप है कि जहां लिक्षमी पत्नी हरिराम व राधा पत्नी जगराम ने बुजुर्ग बालूराम पुत्र आशुराम के साथ मिलकर उसकी लाठी व डंडों के साथ जमकर पिटाई कर दी। हाल फिलहाल यह बात सामने नहीं आई कि आखिर युवतियों ने युवक को क्यों पीटा? आखिर भरी दोपहरी को युवक जगराम के घर क्यों व किसलिये गया था। इन दोनों महिलाओं ने युवक को क्यों व किसलिये पीटा। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है।मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक हरजीराम ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

 

Join Whatsapp 26