
नाबालिग सहित दो युवतियों की जहर खाने से इलाज के दौरान मौत






नाबालिग सहित दो युवतियों की जहर खाने से इलाज के दौरान मौत
खुलासा न्यूज़। दो लड़कियों की जहर खाने से दर्दनाक मौत हो गई। दो अलग-अलग घटनाओं में दम तोड़ने वाले मृतकों की उम्र महज 16 साल से 22 साल के बीच है। अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए इन हादसों की पुलिस मर्ग दर्ज करके छानबीन कर रही है।
श्रीडूंगरगढ़ के ही बेनीसर में एक युवती ने चार अक्टूबर को गलती से जहर खा लिया था। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया। दो दिन तक इलाज चलता रहा लेकिन सुधार नहीं हुआ। इस बीच 16 साल की योजना पुत्री किसनाराम नायक की शनिवार को मौत हो गई। उसका शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
उधर, पूगल में 9 डीडी चक में रहने वाली कविता ने भी गलती से जहर पी लिया था। उसके भाई प्रेमचंद जाट ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी है। चार अक्टूबर को जहर चढ़ने से उसकी तबीयत बिगड़ी तो पांच अक्टूबर को इलाज के दौरान पीबीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव भी परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले की जांच एसडीएम पूगल करेंगे।


