बीकानेर: दूकान से दो दोस्तों ने चुराए पांच लाख के मोबाइल, पुलिस ने दोनों को दबोचा

बीकानेर: दूकान से दो दोस्तों ने चुराए पांच लाख के मोबाइल, पुलिस ने दोनों को दबोचा

बीकानेर: दूकान से दो दोस्तों ने चुराए पांच लाख के मोबाइल, पुलिस ने दोनों को दबोचा

खुलासा न्यूज़। बीकानेर के खाजूवाला में पिछले दिनों मोबाइल की दुकान से करीब पांच लाख रुपए के मोबाइल चोरी हो गए। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया। चोरी में दो युवक शामिल थे। इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे की तलाश जारी है। जिस युवक को गिरफ्तार किया गया वह मीडिया के सामने आते ही कान पकड़ माफी मांगने लगा।

खाजूवाला सीओ अमरजीत सिंह चावला ने बताया- मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर वहां रखे करीब पांच लाख रुपए कीमत के मोबाइल चोरी किए गए थे। गिरफ्तार युवक लेखराज नायक है, जबकि फरार युवक मुरली है। मुरली की खाजूवाला पुलिस को तलाश है और जगह-जगह दबिश दे रही है।

पुलिस को अब तक की जांच में 15 एंड्रायड मोबाइल और पंद्रह चार्जर बरामद हुए हैं। इनकी कीमत पंद्रह से बीस हजार रुपए तक है। बड़ी संख्या में मोबाइल अभी जब्त होने बाकी है। फरार एक अन्य अभियुक्त की तलाश की जा रही है। उससे बड़ी मात्रा में महंगे मोबाइल जब्त हो सकते हैं।

खाजूवाला थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में एएसआई महेंद्र सिंह मीणा, हेड कॉन्स्टेबल धारासिंह मीणा व कॉन्स्टेबल अमरजीत सिंह गिल की अहम भूमिका रही। दूसरे युवक की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। अब तक उसको पकड़ा नहीं जा सकता है।

इस चोरी का खुलासा करने में एएसआई महेंद्र सिंह मीणा, हेड कॉन्स्टेबल धारासिंह मीणा व कॉन्स्टेबल अमरजीत की खास भूमिका रही।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |