
मन में विश्वास लेकर निकल पड़े दो दोस्त दूसरों की सेवा करने में






बीकानेर। कहते है आदमी के मन में कब क्या आ जाये इसका पता ही नहीं चलता है हम बात कर रहे ऐसे दो दोस्तों की जो अपना काम करके दूसरों की सेवा में जुट जाते है बिना नि:स्वार्थ के शहर में रहने वाले प्रवीण सारस्वत व भरत प्रकाश पारीक दोनों ही अलग अलग बैंकों में कार्यरत है। सेवा का भावऔर मन में विश्वास लेकर दोनों दोस्तों ने इस कोरोना काल में जब लोगों को दुकानदारों से सेनेटाइजर जैसी वस्तु 500 रुपये में लेनी पड़ती थी और लोग भूखे प्यासे बैठे रहते थे। जब इन्होने ऐसा देखा तो इनका दिल पसीज गया और दोनों ने मिलकर शहर में जरुरतमंदों की आवश्यकता की पूर्ति करने के निकल पड़ते है और देर रात तक सेवा में लगे रहते है और फिर सुबह होते ही अपने काम पर लौट जाते है। जब हमने प्रवीण व भरत से बात की तो उन्होंनेबताया कि जहां लोगों को खाने के लाले पड़ रहे थे वे लोग सेनेटाइजर, मास्क कहां से खरीदेगें ऐसे में दोनो दोस्त पुलिस, मेडिकल व आम लोगों को सेनेटाइजर व मास्क, खाद्य सामग्री, के अलावा अगर किसी मरीज के परिजनों को रहने व खाने की आवश्यकता हो तो उन्हें भी दोनों जने अपने स्तर पर हीव्यवस्था करते है। उन्होंने बताया कि शहर में करीब 20000 हजार मास्क, सेनेटाइजर, हैडवॉश, पानी की बोतले आगे भी बांटेगें। अगर आपको किसी चीज की आवश्यकता हो तो आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है भरत प्रकाश पारीक मो. 916350154308 व प्रवीण सारस्वत मो.8955269518 पर करें।


