बीकानेर में इस जगह स्थित स्पा सेंटर में मिलीं दो विदेशी महिलाएं

बीकानेर में इस जगह स्थित स्पा सेंटर में मिलीं दो विदेशी महिलाएं

बीकानेर में इस जगह स्थित स्पा सेंटर में मिलीं दो विदेशी महिलाएं

बीकानेर। रानीबाजार पुल के पास एक स्पॉ सेंटर में दो विदेशी महिलाओं को बिना अनुमति के रुकवाने पर कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।रानीबाजार पुल के पास गोपाली सदन में इटालियन स्पॉ संचालित किया जा रहा है। सीआईडी जोन को वहां बिना अनुमति के विदेशी महिलाओं को रुकवाने की जानकारी मिली थी। सीआईडी विशेष शाखा में काउंटर ब्रांच इंचार्ज भोमसिंह, एएसआई जगदीशप्रसाद, हेड कांस्टेबल विजेन्द्रसिंह और सुशीला गोपाली सदन में स्पॉ सेंटर पहुंचे तो वहां दो विदेशी महिलाएं रुकी हुई थीं। स्पॉ संचालक विशाल मेहता और गोपाली सदन मालिक विक्रांत गुप्ता ने विदेशी महिलाओं का ऑनलाइन सी फार्म भरकर सीआईडी जोन को सूचना नहीं दी थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 में कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मामले की जांच एसआई गौरव बोहरा करेंगे। गौरतलब है कि पूर्व में भी बिना अनुमति विदेशी महिला को ठहराने पर व्यास कॉलोनी और बीछवाल पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। किसी भी विदेशी को अपने घर, मकान, होटल, गेस्ट हाउस में ऑनलाइन फार्म सी भरे बिना रुकवाना विदेशी अधिनियम का उल्लंघन है। अगर विदेशी रिश्तेदार, दोस्त या मेहमान भी है तो सीआईडी जोन को ऑनलाइन फार्म सी भरकर जानकारी देनी होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |