खेत में काम कर रहे दो किसानों की बिजली गिरने से मौत

खेत में काम कर रहे दो किसानों की बिजली गिरने से मौत

श्रीगंगानगर । जिले के श्रीबिजयनगर और जैतसर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग जगह आसमान से बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई। दोनों किसान खेत में काम कर रहे थे। हादसे के समय किसान के परिजन आसपास ही थे। ऐसे में वे उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिए गए।
खेत में काम कर रहे थे पिता-पुत्र
श्रीबिजयनगर इलाके के गांव बिलोचिया निवासी अंतराम कुम्हार (52) पुत्र देवीलाल दोपहर में अपने खेत में पानी लगा रहा था। उसकी बारी पूरी हो चुकी थी और उसके भाई रामस्वरूप ने पानी तोड़ा ही था कि इसी दौरान अंतराम पर बिजली गिर गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका भाई रामस्वरूप, पुत्र पवन कुमार और भतीजा राधेश्याम पास ही मौजूद था। ऐसे में उन्होंने तुरंत सरपंच किशन बशीर को सूचना दी और निजी वाहन से उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी विक्की नागपाल, एसएचओ रामनारायण, एएसआई चुन्नीलाल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। उसका बुधवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इसी प्रकार सूरतगढ़ तहसील के गांव 4बीकेएसएम में भी खेत में बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। किसान कुंभाराम(68) पुत्र हरचंद खेत में था। बरसात आने पर वह पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। वहीं पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। शव को अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम कर इसे परिजनों को सौंप दिया गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |