[t4b-ticker]

अवैध नशा व नकदी के साथ दो नामी तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने कार भी की जब्त

खुलासा न्यूज बीकानेर। ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत पांचू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध नशे व नशे की बिक्री राशि सहित दो नामी तस्कारों को गिरफ्तार किया है। साथ ही नशे की तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया है। थानाधिकारी रामकेश मीणा मय टीम ने दौराने गश्त व नाकाबंदी के दौरान राहुल पुत्र रतनाराम बिश्नोई निवासी सिवाड़ा पुलिस थाना चितलवाना जिला जालौर व विकास पुत्र भैराराम जाति बिश्नोरई निवासी करावड़ी पुलिस थाना झाब जिला जालौर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा 608 ग्राम व अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा की बिक्री राशि 1,45,000 रुपयें तथा घटना में प्रयुक्त वाहन अल्काअजर कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी शातिर किस्म के होकर अपनी गाडी में अलग-अलग वाहनों के नंबरो की प्लेट्स व आरसी रखते है तथा शराब के तस्करी में लिप्त आरोपियों के साथ मिलीभगत कर अवैध कार्य करते है। आरोपियों द्वारा अलग-अलग राज्यों में नंबर प्लेट्स बदलकर शराब तस्करी का कार्य करना पाया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Join Whatsapp