Gold Silver

नयाशहर इलाके में चले दो परिवारों में चले लाठी भाठा जंग, कई जने हुए चोटिले, देखे वीडियों

बीकानेर। शहर के नयाशहर इलाका पूरी तरह से अपराधियों का अड्डा बन गया है आमजन में हर समय भय रहता है कि कब कही से बदमाश आकर हमला नहीं कर दे। लेकिन पुलिस की पहुंच से दूर है पुलिस को कानों कान खबर नहीं होती है और वारदात हो जाती है। पिछले दो दिनों में नयाशहर थाना क्षेत्र में हुई तीन अलग अलग वारदातों ने क्षेत्रवासियों में खौफ पैदा कर दिया है। जहां रविवार रात एक युवक के साथ सरेआम बेरहमी से मारपीट की गई। जिसका विडियो भी वायरल हुआ। वहीं सोमवार रात एक मकान पर ताबड़तोड़ हमला किया गया। वहीं आज गोपीनाथ भवन के पास दो परिवारों में खुलकर लाठी-भाठा जंग चली। इस वारदात से आसपास के लोग सहम गये। बताया जा रहा है कि आमने सामने हुई पत्थरबाजी में कुछ जने चोटिल भी हुए है। तो पडौसियों के घरों पर भी पत्थर आएं। जब पुलिस ने हंगामा करने वालों को रोका चाहा तो उनके साथ भी धक्का मुक्की हुई। इससे पुलिस के एक अधिकारी भी सडक़ पर गिर पड़े। करीब आधे घंटे तक चले इस घटनाक्रम में ईंटेंं,कड़ाई,फावड़े,पत्थर सहित अनेक सामान एक दूसरे पर फैंके गये। फिलहाल तीनों ही मामलों में किसी प्रकार की कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

Join Whatsapp 26