दो गुटों के खेत के विवाद को लेकर झगड़ा,परस्पर मामले दर्ज

दो गुटों के खेत के विवाद को लेकर झगड़ा,परस्पर मामले दर्ज

खुलासा नापासर। नापासर-रामसर सड़क पर मंगलवार शाम को दो गुटों में खेत के विवाद को लेकर हुए झगड़े के परस्पर मामले दर्ज हुए है,कार्यवाहक थानाधिकारी जगदेव सिंह ने बताया कि सींथल निवासी छोटूराम नायक ने पाँच नामजद व तीन चार अन्य जनो पर उसके खेत मे घुसकर उसको जातिसूचक गालियां निकालने व जानलेवा हमला करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है,रिपोर्ट में बताया कि वह नापासर रामसर रोड पर अपने खातेदारी खेत मे बैठा था,साथ मे उसके मित्र ओमप्रकाश रिणवा,हरिराम जाट,मनोज कुमार ओझा भी साथ मे बैठे थे,तभी रामसर निवासी सहीराम कस्वां,उसका भाई जगदीश कस्वां उर्फ पठान,जगदीश कस्वां का लड़का,हरिराम कस्वां व मुकेश कस्वां व तीन चार अन्य गाड़ी लेकर उसके खेत मे घुस गए,उसे जातिसूचक गालियां निकालते हुए उसके साथ मारपीट की,उसके साथी ओमप्रकाश रिणवा की गाड़ी को टक्कर मारकर तोड़ दिया,पुलिस ने धारा 323,341,427,143,447,382 व एससी एसटी एक्ट में दर्ज की है जिसकी जांच सीओ एससी एसटी दीपचंद को सौंपी गई है,दूसरे पक्ष के जगदीश प्रसाद निवासी रामसर ने रिपॉर्ट दर्ज करवाई है कि नापासर-रामसर रोड पर चंदुराम निवासी लूनकरनसर का खेत है जिसे उसने काश्त पर ले रखा है जिसे वो आठ सालों से काश्त कर रहे है मंगलवार शाम को वह तथा उसका पुत्र दोनो खेत गए थे,तब वहां पर ओमप्रकाश रिणवा,प्रवीण रिणवा,रूपाराम,भीवाराम,रुघाराम,बेगाराम,मनोज ओझा,ओमप्रकाश कुलडिय़ा और चार पाँच अन्य लोग दो गाडिय़ों व तीन मोटरसाइकिल से उनकी गाड़ी को घेर लिया,गाड़ी को टक्कर मारी,फिर उसके पुत्र सुभाष को गाड़ी से नीचे उतारकर लाठी सरियों से मारपीट की जिससे वह बेहोश हो गया,उसके साथ भी मारपीट की,उसके भाई सहीराम की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया,पुलिस ने धारा 323,341,427,382,143 आईपीसी में दर्ज कर इसकी जांच भी सीओ एससी एसटी सेल दीपचंद को भिजवाई है,जगदेव सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को मौके पर झगड़ा कर रहे आठ जनो को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया साथ ही दो गाडिय़ों को सीज किया गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |