
बीकानेर: बजरी भरने को लेकर दो गुट भिड़े, जेसीबी और गाड़ियों में तोड़फोड़





बीकानेर। पलाना में देर रात को दो गुटों के लोगों में मारपीट हो गई। इस दौरान जेसीबी और बोलेरो गाड़ियों में जमकर तोड़कर हुई। रात को बजरी की ट्राली भरने की बात पर पलाना गांव में दो गुटों के लोगों में मारपीट हो गई। एक गुट के लोग जेसीबी और बोलेरो गाड़ियां लेकर वार्ड नंबर 11 में पहुंचे और देवीलाल गोदारा पर हमला कर दिया। गांव के लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गई। हंगामे के बाद हमलावर गाड़ियां छोड़कर मौके से फरार हो गए। सुबह देवीलाल की ओर से देशनोक थाने में रिपोर्ट दी गई, लेकिन बाद में गांव के गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षों से बातचीत कर समझौता करा दिया। बताया जा रहा है वारदात से पहले दोनों पक्षों में बजरी की ट्रैक्टर ट्राली भरने पर अनबन हुई थी।




