एक दिन दो परीक्षा, अभ्यर्थियों में रोष, आरपीएससी से डेट बदलने की मांग

एक दिन दो परीक्षा, अभ्यर्थियों में रोष, आरपीएससी से डेट बदलने की मांग

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 26 जून को स्कूल लेक्चरर ग्रेड फर्स्ट की परीक्षा निर्धारित की गई थी। लेकिन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने भी इसी दिन यूजीसी नेट की परीक्षा रख दी है। RPSC की परीक्षा में ग्रुप बी का जीके और जीएस का पेपर होना है, जिसमें गृह विज्ञान भी शामिल है। वहीं NTA ने भी इसी दिन गृह विज्ञान की परीक्षा रखी है। दोनों परीक्षाओं की शिफ्ट और टाइमिंग भी लगभग एक जैसी है।

अभ्यर्थियों के अनुसार, RPSC ने पहले ही तारीख घोषित कर दी थी, लेकिन NTA ने बाद में परीक्षा तिथि जारी की। NTA द्वारा तिथि बदलने की संभावना कम है, इसलिए अभ्यर्थी RPSC से परीक्षा तिथि बदलने की मांग कर रहे हैं दरअसल, बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। एक ही दिन दोनों परीक्षाएं होने से वे केवल एक में ही बैठ पाएंगे। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर परीक्षा तिथि नहीं बदली गई तो उनकी सालों की मेहनत बेकार हो जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |