
नशे की तस्करी करने वाले दो दोस्त गिरफ्तार, भागने पर पुलिस ने घेरकर दबोचा






अनूपगढ़। क्षेत्र के युवा नशे की दलदल में धंसते जा रहे है। स्थानीय उपकारागृह में 90 प्रतिशत से अधिक एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार आरोपी युवा ही है। ऐसे ही दो युवाओं को अनूपगढ़ पुलिस थाने के थाना अधिकारी ईश्वरचंद ने गश्त के दौरान शाम को 52.8 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों युवा लगभग 5-6 माह पहले ही बालिग हुए थे। अनूपगढ़ पुलिस थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार देर रात मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच रामसिंहपुर थाना प्रभारी रचना बिश्नोई को सौंपी गई है। पूछताछ में पता चलेगा कि यह अफीम किस व्यक्ति से खरीदकर लाए थे। प्रकरण में आगामी कार्रवाई रामसिंहपुर पुलिस की तरफ से की जाएगी। थानाधिकारी ईश्वर चंद जांगिड ने बताया कि दोनों आरोपी आस पास के गांवों से हैं। रवि जाखड़ निवासी 12 एनडी नाहरावाली व शीशपाल निवासी 15 एलएम को बस स्टैंड के पास गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को गश्त के दौरान पुलिस बस स्टैंड के पास पहुंची तो दशहरा ग्राउंड के पास एक तरफ डिवाइडर तथा एक तरफ बस होने के कारण पुलिस वाहन के आगे एक बाइक आ कर रुक गई जिस पर दोनों युवक सवार थे। इसी दौरान बाइक के पीछे बैठा युवक ने वाहन को अचानक अपने आगे आकर रुकने पर बहस के इरादे से आ गया। मौके पर पुलिस वाहन को देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया। जिसे कुछ हो दूरी पर पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ करने पर दोनों युवक घबरा गए। तलाशी लेने पर दोनों युवकों के पास से 52.8 ग्राम अफीम बरामद हुई। बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।


