
दो वाहनों की आमने टक्कर में दोनों चालकों की मौत



महाजन। कस्बे से लूणकरणसर की तरफ मोखमपुरा के पास ट्रक व ट्रेलर की टक्कर हों गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन चालकों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात्रि को कांडला से पंजाब जा रहे ट्रक की सामने से आ रहे ट्रेलर से टक्कर हो गई। घटना के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दोनों वाहन चालकों की मौत हो गई। सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को महाजन हॉस्पिटल में रखवाया।




