बाड़मेर-बीकानेर हाईवे पर दो ड्राइवर जिंदा जले, क्लीनर गंभीर

बाड़मेर-बीकानेर हाईवे पर दो ड्राइवर जिंदा जले, क्लीनर गंभीर

खुलासा न्यूज। बाड़मेर-बीकानेर मेगा हाईवे पर 2 ड्राइवर जिंदा जल गए। ऑयल टैंकर और ट्रक की भीषण टक्कर के बाद दोनों गाडिय़ों में आग लग गई। दोनों के ड्राइवर केबिन में ही फंसे रह गए। टैंकर का क्लीनर गंभीर रूप से झुलस गया है। घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे बाड़मेर के सिणधरी पायला कलां गांव में हुआ है। पुलिस के मुताबिक, मेगा हाईवे पर दोपहर एक बजे से लेकर शाम पांच बजे तक ट्रैफिक रुका रहा। दोनों तरफ गाडिय़ों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस के अनुसार, टैंकर गुजरात से पानीपत रिफाइन ऑयल लेकर जा रहा था। ट्रक (आयशर) बालोतरा से गुड़ामालानी की तरफ जा रहा था। पायला कलां के पास (महादेव होटल के नजदीक) दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसके साथ ही तेज धमाका हुआ और दोनों गाडिय़ों में आग लग गई। टैंकर व ट्रक के ड्राइवर गाडिय़ों के अंदर बुरी तरीके से फंस गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। आग इतनी भीषण थी कि सफलता नहीं मिली। थोड़ी ही देर में पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने बालोतरा फायर ब्रिगेड को सूचना दी। उधर, ट्रक ड्राइवर ओम सिंह (28) पुत्र भाखरसिंह निवासी कापराऊ (चौहटन) बाड़मेर और टैंकर ड्राइवर राकेश मीणा पुत्र गंगासिंह निवासी सारणिया, जहाजपुरा, भीलवाड़ा जिंदा जल गए। ट्रक का क्लीनर देवी सिंह (30) पुत्र सवाईसिंह निवास कुकमा गांव भुज (गुजरात) गंभीर रूप से झुलस गया। देवी सिंह को सिणधरी हॉस्पिटल ले जाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए गुजरात ले जाया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |