
दो अलग अलग कार्यवाही: पिस्टल 4 जिंदा कारतूस व शराब सहित दो को पकड़ा






बीकानेर। जिले के लूणकरनसर पुलिस ने गुरुवार को कार्यवाही करते हुए एक युवक के पास अवैध पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद बरामद किये है। पुलिस ने बताया कि भगवानाराम पुत्र भंवराराम जाति जाट 23 साल निवासी रुणियाबास नापासर को पुलिस ने बिना लाईसेंस व परमिशन के पिस्टल व 4 जिंदा कारतुस एवं अवैध देशी शराब के 528 पव्वे स्र्कोपियों गाड़ी सहित बरामद की है। वहीं दूसरी कार्यवाही में पुलिस ने सीताराम पुत्र बालाराम जाति को पुलिस ने पकड़ा उसके पास से अवैध देशी शराब के 1920 पव्वे सहित बोलेरो कैंम्पर बरामद की है। ।


