
शहर के इस थाना क्षेत्र में मकान में मिले दो शव






बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में एक मकान में दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना एमपी कॉलोनी के सेक्टर नंबर दो की है। जहां एक मकान में दो युवकों के शव मिले है। सूचना पर मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह मय जाब्त के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। सीओ श्रवणदास संत के अनुसार एक मृतक की पहचान धर्मेन्द्र तंवर के रूप में हुई है जो पीबीएम अस्पताल का नर्सिंग कर्मचारी बताया जा रहा है। दूसरे की शिनाख्त के प्रयास जारी है। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया नशे की ओवरडोज के चलते दोनों की मौत हुई है। फिर भी पुलिस हर एंगल से मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया है। एसपी कावेंद्र सिंह सागर स्वय मौके पर पहुंचे हैं।


