
दो दिन पहले जिस दुकान में किया था चोरी का प्रयास, आज फिर उसी दुकान पर पहुंच गया, पकड़ा गया






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा में आज एक ऐसा चोर पकड़ा गया जो दो दिन पूर्व चोरी की असफल घटना को अंजाम दे चुका है। मजे की बात तो यह है कि यह चोर आज उसी दुकान पर चला गया जिस दुकान में दो दिन पूर्व चोरी करने का प्रयास किया था। चोर जैसे ही दुकान पहुंचा दुकानदार ने सीसीटीवी फुटैज से पहचान कर पकड़ लिया। उसे बाद दुकानदार ने नोखा पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि यह युवक आज दुकान पर टीवी तैयार करवाने के लिए पहुंचा था, लेकिन पकड़ा गया। पकड़ा गया युवक पिथरासर गांव निवासी उत्तम गिरी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।


