Gold Silver

कबड्डी में बालिकाओं ने दिखाया दमखम, दर्शकों को खूब बटोरी तालियां,फाइनल मुकाबले आज

बालीबाल में नाथवाणा व पीपेरा,कबड्डी में भीखनेरा ए व भीखनेरा बी के बीच होगा फाइनल
लूणकरणसर। स्थानीय भीमसेन चौधरी किसान छात्रावास स्टेडियम में जिला स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान सोमवार को मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा,पूर्व उपप्रधान अजयकुमार गोङ,लूणकरणसर उपसरपंच गणेशाराम सोलंकी ने कबड्डी खिलाड़ियों से परिचय लेकर उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के लिए नियमित खेल जरूरी है तथा खेल से आपसी मेलजोल बढ़ता है। उन्होंने खेल भावना से खेल दिखाने का आह्वान किया। उद्घाटन मैच में भीखनेरा ए ने एनडीएस नाथवाणा ए को 56 – 35 से,आडसर ने मनाफरसर को 53- 21 से,स्वामी केशवानंद ने एनडीएस बी को 33 – 17 से, भीखनेरा बी ने भीखनेरा सी को 71 – 30 से हराया। वहीं प्रथम सेमीफाइनल में भीखनेरा ए ने आडसर को 58 – 48 से व दुसरे सेमीफाइनल में भीखनेरा बी ने स्वामी केशवानंद को 64 – 29 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं बालीबाल में 6 मुकाबले खेले गए।महाजन ने पीपेरा पम्पिंग को,नाथवाणा ने पीपेरा को,मनाफरसर ने नकोदेसर को शिव क्लब ने रोझा को हराया। कबड्डी में मैच रेफरी लेखदास स्वामी,किशनदास, मनोज कुमार, सुरेन्द्र कुमार,लालचन्द सीवर आदि रहे।वहीं बालीबाल में धर्मपाल बिजारणियां, हरीश शर्मा, महावीर आदि मैच रेफरी रहे।

Join Whatsapp 26